रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़े हुए पूरे 8 दिन हो चुके हैं, ना तो रूस यूक्रेन पर कब्ज़ा कर पाया है, औऱ ना ही यूक्रेन रूस के सामने सरेंडर कर पाया है. अगर ये कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि एक जंग दुनिया के सामने चल रही है, जिसमें रूस मिसाइलें दाग रहा है, बम बरसा रहा है, आसमान से बारूद बरसा रहा है, समंदर से प्रहार कर रहा है. तो दूसरी जंग परदे के पीछे से चल रही है, जहां अमेरिका से लेकर यूरोपियन औऱ नाटो देश रूस पर वार कर रहे हैं. इस वीडियो में समझें कैसे परदे के पीछे से पश्चिमी देश जंग लड़ रहे हैं.