scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: पश्चिमी देशों के प्रतिबंध रूस को नहीं कर पाएंगे कमजोर, रक्षा एक्सपर्ट ने बताया

Russia-Ukraine War: पश्चिमी देशों के प्रतिबंध रूस को नहीं कर पाएंगे कमजोर, रक्षा एक्सपर्ट ने बताया

रूस एक सोची समझी रणनीति के तहत यूक्रेन पर वार कर रहा है, लेकिन निरंतर ताबह होते शहरों ने पूरी दुनिया की नजर इस पर डाल दी है. रूस को दुनियाभर से प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है. न्यूजीलैंड के सांसदों ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने के लिए सर्वसम्मति से एक विधेयक पारित किया है. कई देशों के विपरीत, जो पहले ही रूस पर प्रतिबंध लगा चुके थे, न्यूजीलैंड के कानूनों ने पहले इन सार्थक उपायों को लागू करने की अनुमति नहीं दी थी, जब तक कि वे संयुक्त राष्ट्र के व्यापक प्रयास का हिस्सा नही हुए. क्योंकि रूस के पास संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का वीटो पावर है, जिसने न्यूजीलैंड को बाधित कर दिया था. नया कानून, जिसे एक ही दिन में पारित कर दिया गया था, रूस में आक्रमण से जुड़े लोगों को टार्गेट करता है, जिसमें कुलीन वर्ग भी शामिल हैं.

New Zealand lawmakers have unanimously passed a bill to impose economic sanctions on Russia. Unlike many countries that had already imposed sanctions, New Zealand's laws didn't previously allow it to apply meaningful measures unless they were part of a broader United Nations effort. Because Russia has U.N. Security Council veto power, that had left New Zealand hamstrung.

Advertisement
Advertisement