scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War: क्या हैं हाइपरसोन‍िक म‍िसाइलें, ज‍िससे यूक्रेन पर अब कहर बरपा रहा रूस

Russia Ukraine War: क्या हैं हाइपरसोन‍िक म‍िसाइलें, ज‍िससे यूक्रेन पर अब कहर बरपा रहा रूस

रूस और यूक्रेन की जंग का आज 24 वां दिन है. पूर्व और दक्षिण दिशा पर हमलों के बाद अब रूस ने यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से के शहरों पर भी भीषण हमला किया है. लवीव एयरपोर्ट को भी निशाना बनाने की कोशिश की गई. कीव से लेकर खारकीव और मारियूपोल तक हर शहर पर रूस शिकंजा कसता जा रहा है. जंग के 24वें दिन राजधानी कीव में क्या आलम है? रूसी फौज अभी यहां से कितनी दूर है और रूसी हमले से बचने की क्या तैयारियां हैं? बता रहे हैं सीधे कीव से आजतक संवाददाता राजेश पवार.

Russian forces pressed their assault on Ukrainian cities saturday, with new missile strikes and shelling on the outskirts of the western cities. Know what are Hypersonic missiles.

Advertisement
Advertisement