युद्ध को 42 दिन हो गए, लेकिन रूसी सेना अब तक यूक्रेन जैसे कमजोर देश पर कब्जा नहीं कर सकी. इसकी एक बड़ी वजह है जैवलिन मिसाइल, जिसने पूरे युद्ध को नया मोड दे दिया. इस मिसाइल के हमलों ने रूसी सेना में हाहाकार मचा रखा है. जैवलिन से पुतिन की टेंशन बढ़ी तो अमेरिका ने यूक्रेन में जैवलिन की सप्लाई बढ़ाने का फैसला किया है. व्हाइट हाउस के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को 100 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सैन्य मदद देने का आदेश जारी कर दिया है. ये 100 मिलयन डॉलर रकम के तौर पर नहीं जैवलिन मिसाइलों की शक्ल में यूक्रेनी सैनिकों मिलने वाले है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
United States President Joe Biden has approved the transfer of USD 100 million worth of Javelin anti-weapon missiles to Ukraine for its military to counter the Russian attack. Watch the video for more information.