scorecardresearch
 
Advertisement

Effects of Russia-Ukraine War on France: रूस-यूक्रेन युद्ध के फ्रांस पर क्या पड़ सकते हैं प्रभाव? समझिए

Effects of Russia-Ukraine War on France: रूस-यूक्रेन युद्ध के फ्रांस पर क्या पड़ सकते हैं प्रभाव? समझिए

रूस-यूक्रेन जंग का आज 13वां दिन है और अब भी ये साफ नहीं है कि ये जंग कब थमेगी क्योंकि तीसरे दौर की बातचीत फेल हो गई है. फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने रूस-यूक्रेन की जंग के बीच बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रूस और रूस के लोगों का सम्मान करना जरूरी है. वह बोले कि अगर रूस 'दुनिया की महान वास्तुकला' का हिस्सा नहीं होगा तो 'स्थाई शांति' की बात करना असंभव होगा. बता दें कि अबतक जंग के मसले पर फ्रांस का रवैया तल्ख था. लेकिन अब उसमें नरमी दिख रही है. इस बीच सवाल उठता है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के फ्रांस पर क्या प्रभाव पड़ सकते हैं. देखें

As Russia's invasion of Ukraine enters day 13, French President Emmanuel Macron said on Tuesday that Russia and its people should be treated with respect amid the Ukraine crisis because a long-lasting peace is impossible without Russia's participation.

Advertisement
Advertisement