scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: पूरा कीव लगभग खाली, राजधानी पर कब्जे और हमले पर क्या है 'पुतिन प्लान'?

Russia-Ukraine War: पूरा कीव लगभग खाली, राजधानी पर कब्जे और हमले पर क्या है 'पुतिन प्लान'?

यूक्रेन में जंग के चौदह दिन हो गए हैं. चौदह दिन के चक्रव्यूह में यूक्रेन बुरी तरह बर्बादी के कगार पर है. शहर-शहर तबाही का मंजर है. खाक होते मकान, अधजली आलीशान गाड़ियां, शहर छोड़कर भागते लोग इन दिनों यूक्रेन की यही तस्वीर रह गई है. सबसे ज्यादा बर्बादी सुमी और इरविन में हुई है. वहीं कीव पूरी तरह खाली होता नजर आ रहा है. लेकिन पिछले चार दिन से कीव में शांति बनी हुई है. जानें आखिर क्या है कीव पर पुतिन का प्लान.

Russia's invasion of Ukraine entered the 14th day with Russian aircraft bombing cities in the country's eastern and central regions, including capital Kyiv, overnight. Know what is 'Putin's plan' for Ukraine's capital Kyiv.

Advertisement
Advertisement