scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: मानने को तैयार नहीं पुतिन, नाटो की बैठक में निकलेगा रूस को रोकने का रास्ता? क्या बोले एक्सपर्ट

Russia-Ukraine War: मानने को तैयार नहीं पुतिन, नाटो की बैठक में निकलेगा रूस को रोकने का रास्ता? क्या बोले एक्सपर्ट

रूसी सेना के मिलिट्री ऑपरेशन और यूक्रेन के डिफेंस का भयंकर टकराव पूरी दुनिया देख रही है. बयानों के हिसाब से तो कुछ नहीं बदला है, लेकिन जमीनी स्तर पर अगर स्थिति को मापा जाए तो बमबारी काफी तेज होती जा रही है. यूक्रेन से जंग के बीच रूस की तरफ से एक बार फिर परमाणु हमले की धमकी दी गई है. 24 घंटे में यह उसकी दूसरी धमकी है. अब संयुक्त राष्ट्र में रूस के उप राजदूत दिमित्री पोलांस्की ने परमाणु बमों का जिक्र किया है. इससे पहले क्रेमलिन के प्रवक्ता ने यह बात कही थी. देखें क्या बोले एक्सपर्टस

America is preparing to surround Russia with NATO countries. An important meeting of NATO will be held in Brussels today. In this, the Ukraine-Russia war will be talked about. US President Joe Biden will also attend it. Then tomorrow Biden will go to Poland and decide the further agenda against Russia.

Advertisement
Advertisement