रूस-यूक्रेन जंग अपने 11वें दिन में और भीषण हो गया है. पुतिन ने धमकी दी है कि अगर यूक्रेन ने रूसी सैनिकों का विरोध करना जारी रखा तो उसका वजूद खतरे में पड़ जाएगा. वहीं पुतिन ने अमेरिका और NATO को धमकी दी है कि अगर किसी ने यूक्रेन पर नो फ्लाई जोन लागू करने की हिमाकत की तो उसे युद्ध में शामिल माना जाएगा यानी इस युद्ध के विश्व युद्ध में बदलने का खतरा बढ़ जाएगा. रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग में ये समझना जरूरी है कि अगर रूस ने यूक्रेन के बायोलॉजिकल प्लांट्स पर हमला किया तो परिणाम क्या हो सकता है.
Amid the ongoing Russia-Ukraine war, it is important to understand what will happen if Russia attacks biological plants situated in Ukraine. There are 10 biological plants situated in Ukraine. Watch the video for more information.