Russia-Ukraine War: पहली बार हुआ जब यूक्रेन ने रूस की सीमा में घुसकर, उस पर हमला किय. रूस ने पहली बार ये माना कि जंग में यूक्रेन के दो हेलिकॉप्टर रूस की सीमा में घुसे और फिर उन्होंने एक तेल डिपो को धमाके से उड़ा दिया. हालांकि इस पर यूक्रेन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है लेकिन इनकार भी नहीं है. अब जंग का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें रूसी टैंकों पर हमला हुआ है. इस वीडियो में देखें कि कैसे रूसी टैंकों को यूक्रेन ने बनाया अपना निशाना. देखें वीडियो.
Russia-Ukraine War: As Russian forces pull back from Ukraine's capital region. Meanwhile new video came out of an attack When Ukraine bombed Russian tanks. Watch this video to know more.