यूक्रेन को कीव पर हमले का डर सता रहा है. यूक्रेन का दावा है कि राजधानी कीव पर रूस कमांडो ऑपरेशन कर सकता है. रूसी कमांडो हमले की तैयारी में हैं. जंग के 13वें दिन रूस ने यूक्रेन के तमाम शहरों पर ताबड़तोड़ हमले किए. यूक्रेन ने सूमी पर 500 किलो का बम गिराने का आरोप लगाया है. इस हमले में 18 लोगों की मौत हो गई है. रिहाइशी इलाके में हुए हमले में बच्चों की भी मौत हुई है. खारकीव में भी रिहाइशी इलाके में रॉकेट गिरे, जिसमें 4 नागरिकों की मौत हो गई.
As Russia's invasion of Ukraine enters day 13, a major attack on Ukraine's capital city of Kyiv is expected amid ceasefire. Know why NATO is not interfering in Russia-Ukraine war.