Russia-Ukraine War: क्या रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच तीसरे विश्व युद्ध का अलार्म बजने लगा है? आखिर क्यों यूक्रेन के राष्ट्रपति ने तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी दी है? बता दें कि पुतिन के हुक्म पर रूस अब किंजल हाइपरसोनिक मिसाइल दाग रहा है जो अपनी स्पीड से यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम को धोखा दे रहे हैं. दूसरी तरफ जेलेंस्की कह रहे हैं कि अगर पुतिन से उनकी बातचीत टूटी तो विश्व युद्ध हो सकता है. यहीं नहीं वो आरोप लगा रहे हैं कि रूस ने उनकी हत्या के लिए भाड़े के हत्यारों को भेजा है. इन सबके बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पोलैंड आ रहे हैं जहां वो यूक्रेन की मदद को लेकर बातचीत करेंगे.
Russia's invasion of Ukraine continues with devastating consequences for civilians. Meanwhile According to experts there are also chances for World War 3. Watch this video to know more.