scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: पुतिन को लगातार क्यों ललकार रहे जेलेंस्की? समझें यूक्रेनी राष्ट्रपति का 'माइंडगेम'

Russia-Ukraine War: पुतिन को लगातार क्यों ललकार रहे जेलेंस्की? समझें यूक्रेनी राष्ट्रपति का 'माइंडगेम'

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आज पोलैंड भागने की अफवाहों को खारिज कर दिया. सबूत के तौर पर वो राष्ट्रपति भवन में टहलते हुए दिखे. जेलेंस्की ने आज दो वीडियो पोस्ट किए. पहले वीडियो में बताया कि वो राजधानी कीव में ही मौजूद हैं और किसी से नहीं डरते. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने वीडियो संदेश में दो टूक कहा कि वो अपना देश छोड़कर भागने वाले नहीं हैं. सवाल ये है कि जेलेंस्की इस तरह के वीडियो संदेश क्यों जारी कर रहे हैं? क्या दुश्मन को अपनी लोकेशन बताना मूर्खता है या फिर ये जेलेंस्की का कोई माइंडगेम है? ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Ukrainian President Zelensky is releasing one video after another to challenge Russia. Through these videos, Zelensky is debunking speculations about him leaving the country. In this video, watch why Zelensky is releasing video messages.

Advertisement
Advertisement