रूस-यूक्रेन जंग के 34वें दिन जैसे पुतिन ने अपना प्लान डिकोड कर दिया है. जेलेंस्की की हाथ से लिखे नोट को देखते ही पुतिन इस कदर आपे से बाहर हुए कि यूक्रेन को तबाह-बरबाद करने की धमकी दे डाली. युद्ध विराम को लेकर जेलेंस्की ने कुछ शर्ते रूस के सामने रखी थी और मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, पुतिन तक जब ये नोट पहुंचा तो वो भड़क उठे. दरअसल 34 दिन से जारी जंग में ना कीव रूस के हाथ लगा है और ना पूरा देश. ऐसे में जेलेस्की की शर्त ने पुतिन को आर-पार की जंग पर अमादा कर दिया. अब सवाल है कि क्या ये जंग महीनों तक खिंचेगी? देखें गौरव सावंत की ये रिपोर्ट.