रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में बड़ा सवाल ये है कि क्या व्लादिमीर पुतिन क्या एटम बम का बटन दबा सकते हैं? सिवाए पुतिन के दुनिया में कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि रूस के राष्ट्रपति का अगला कदम क्या होगा. परमाणु बम से होने वाली तबाही दुनिया जापान के हिरोशिमा और नागासागी में देख चुकी है. पुतिन की धमकी के बाद रूस के रक्षा मंत्री की तरफ से बताया गया कि जल, थल और नभ तीनों सेनाओं को परमाणु हमले के लिए तैयार कर दिया गया है. रूस की तरफ से परमाणु हमले की इस धमकी पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भी बयान दिया और इसे रूस की बौखलाहट बताया. विशेषज्ञों को रूस के राष्ट्रपति ने हमेशा गलत साबित किया है. यूक्रेन से तनाव के बीच विशेषज्ञ मान रहे थे कि पुतिन पूर्वी यूक्रेन के डोनबास में सेना नहीं भेजेंगे. लेकिन यहां भी वो पुतिन को भांपने में गलत साबित हुए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.