पिछले साल क्रीमिया में सबसे बड़े पुल को यूक्रेन ने तबाह कर दिया था. इस हमले से पुतिन आग बबूला हो गए और उन्होंने इसका जवाब में यूक्रेन को आग से भर दिया. मास्को में क्रेमलिन पर हुए इस हमले को भी पुतिन को सीधी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है. क्योंकि यूक्रेन ने उनके घर को निशाना बनाया है.