scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: एटम बम का इस्तेमाल करके पुतिन तोड़ सकते हैं हदें! जानिए क्या है जानकारों की राय

Russia-Ukraine War: एटम बम का इस्तेमाल करके पुतिन तोड़ सकते हैं हदें! जानिए क्या है जानकारों की राय

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग अब विश्व युद्ध की ओर बढ़ रही है. नेटो, जी-7 और यूरोपीय संघ ने आपातकालीन बैठकों के ज़रिए रूस के फाइनल इलाज पर मंथन किया है. अब तक पश्चिमी देशों की तरफ से रूस के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध लगाकर दबाव बनाने की रणनीति रही है लेकिन आगे ये युद्ध एक खतरनाक मोड़ भी ले सकता है. दरअसल, रूस ने यूक्रेन की पश्चिमी सीमा पर बसे शहरों पर हमला शुरू किया तो यूरोपीय देशों की धड़कनें बढ़ गईं. अब रूस की मिसाइलों का डर दुनिया के चेहरे पर नजर आ रहा है और इसी वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स पहुंचे. जानिए पुतिन पर क्या है जानकारों की राय.

Russia would only use nuclear weapons in the context of the Ukraine conflict if it were facing an "existential threat," Kremlin spokesman Dmitry Peskov told. Earlier, Putin announced that he had put the country's strategic nuclear forces on high alert in a move that sparked global alarm. Watch an experts opinion.

Advertisement
Advertisement