रूस-यूक्रेन जंग में अमेरिका ने बड़ी कार्रवाई का ऐलान किया है. जो बाइडेन ने रूस से तेल,गैस और कोयले के आयात पर रोक लगा दी है. इस प्रतिबंध में यूरेनियम शामिल नहीं है. वहीं, इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस को लेकर अपने रुख में नरमी के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है कि नेटो में शामिल होने का सवाल उन्होंने बहुत पीछे छोड़ दिया है क्योंकि इसमें शामिल देश रूस के साथ टकराव से डरते हैं. इस वीडियो में समझें कीव पर हमला क्यों नहीं कर रहा रूस और अब हताश क्यों नजर आ रहे हैं जेलेंस्की.
Volodymyr Zelensky has announced that Ukraine will no longer be seeking NATO membership. He said that NATO countries are afraid to confront Russia. Watch the video for more information.