यूक्रेन का गली कूचा, अब धीरे धीरे बूचा जैसा होता जा रहा है. जहां से दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. आखिर यूक्रेन में कितने और बूचा हैं. आखिर और कितने शहर हैं जो बूचा बनते जा रहे हैं, क्योंकि ये जंग लंबी चलने वाली है. यूक्रेन अब रूस पर बड़े पलटवार की तैयारी कर रहा है. तीन शहरों को खाली कराने का फरमान जारी किया है यानी जंग अब और बड़ी होने वाली है. जंग अब आर-पार की होने वाली है. यूक्रेन और रूस की जंग लंबी चलने वाली है. युद्ध में अब रूस अपने अगले चरण में हैं. अब तक यूक्रेन में तबाही की किश्तें जारी की हैं. अब शहरों के नामों निशां मिटाने के इलाके से रूस की सेना अपना एक्शन प्लान तैयार कर रही हैं.
Russia has continued to execute its dreadful plan by launching a missile attack on Ukraine on the 43rd day, and Ukraine is now preparing for a massive counterattack. A decree has been issued to evacuate three cities, that is, the war is going to get bigger now. The battle is now going to be one-sided.