scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में रासायनिक महायुद्ध की शुरुआत? देखें रिपोर्ट

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में रासायनिक महायुद्ध की शुरुआत? देखें रिपोर्ट

मारियूपोल में रूस के केमिकल अटैक को लेकर अमेरिका ने आशंका जताई है कि रूस टियर गैस के साथ खतरनाक केमिकल एजेंट को मिलाकर मौत का खेल खेल सकता है. इराक और सीरिया में इसका इस्तेमाल केमिकल वेपन के तौर पर हुआ है. टियर गैस में नर्व एजेंट को मिलाया जा सकता है, जो साइनाइड से 20 फीसदी जहरीला होता है या फिर टियर गैस में VX यानी वेनम एजेंट ऑफ X को मिलाया जा सकता है, जो साइनाइड से 2 गुना जहरीला है या फिर टियर गैस के साथ नोविचोक मिक्स किया जा सकता है जो साइनाइड से 5 से 8 गुना जहरीला होता है. ऐसी गैस देखते ही देखते इंसान का दम घोंट देती है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Ukraine has claimed that Russia have used chemical weapons in Mariupol. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement