scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine Yudh: बुचा, इरपिन और ब्रोवरी... रूसी चक्रव्यूह में तीन तरफ से घिरा कीव

Russia Ukraine Yudh: बुचा, इरपिन और ब्रोवरी... रूसी चक्रव्यूह में तीन तरफ से घिरा कीव

Russia Ukraine Yudh: कीव के बाहर रूसी फौजों ने करीब दो हफ्तों से डेरा डााला हुआ है, लेकिन कीव को झुकाने की उसकी रणनीति अभी तक नाकाम रही है. लेकिन अब बुचा, इरपिन और होस्टोमेल की तरफ से रूसी फौजों ने कीव को घेर लिया है. यूक्रेन जंग के 17वें दिन रूस ने कीव को लेकर अपनी रणनीति को अचानक से नई धार दे दी है. कीव में आधी रात को ताबड़तोड़ हमले किए गए, कई मिसाइलें और रॉकेट कीव के ठिकानों को निशाना बनाकर छोड़ गए हैं. कीव के बाहरी इलाके सुलग रहे हैं, कई घर तबाह हो गए. आग की लपटें उठ रही हैं, धुएं का गुबार उठ रहा है. देखिए ये वीडियो.

Russia has changed its strategy for Kyiv on the 17th day of the invasion in Ukraine. The Russian army has started missile attacks and airstrikes on the capital city at midnight. Russian forces have surrounded Kyiv from the side of Bucha, Irpin and Hostomel. Watch this video.

Advertisement
Advertisement