Biden Speech on Russia: रूस-यूक्रेन जंग के बीच बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी संसद में संबोधन दिया. अपने संबोधन में बाइडेन ने कहा कि रूस ने यूक्रेन में जंग छेड़कर बहुत बड़ी गलती कर दी है. बाइडेन ने पुतिन को तानाशाह बताते हुए आगे कहा कि अमेरिका NATO सहयोगियों की मदद करना जारी रखेगा. बाइडेन ने कहा कि इस जंग में अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि रूसी विमानों के लिए अमेरिकी एयरस्पेस बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन को अमेरिका 100 करोड़ डॉलर की मदद करेगा. देखिए बाइडेन ने और क्या घोषणाएं की.
President of the United States, Joe Biden, reinforced his support to Ukraine. Biden said that America will protect NATO territories together with its allies. During his address in US Parliament, Biden announced major sanctions on Russia. Watch this video.