scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Invades Ukraine: यूक्रेन में व‍िदेशी पत्रकार हालात का ले रहे जायजा, सरकार ने दी बस सुव‍िधा

Russia Invades Ukraine: यूक्रेन में व‍िदेशी पत्रकार हालात का ले रहे जायजा, सरकार ने दी बस सुव‍िधा

Russia Ukraine War: यूक्रेन पर हमला करने से पहले पुतिन दुनिया और खासकर नाटो देशों को परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं. बीते गुरुवार पुतिन ने जब यूक्रेन पर पूरी क्षमता के साथ हमला करने का एलान किया, तब उन्होंने एक डराने वाली चेतावनी दी. दुनिया के लिए चिंता की बात ये है कि रूस में पुतिन को रोकने वाला कोई नहीं है. अगर वो परमाणु बम गिराने का फैसला लेते हैं तो फिर उन्हें रूस में रोकने वाली ताकत किसी के पास नहीं है. यूक्रेन में बन रहे इन हालातों के बीच पूरे विश्व का मीडिया युद्ध की कवरेज के लिए कीव और आस-पास के शहरों मे पहुंची है. इसको लेकर यूक्रेनी सरकार ने इन विदेशी पत्रकारों को एक बस भी मुहैया करवाई है. देखिए ये रिपोर्ट.

It is the fifth day since Russian President Vladimir Putin declared war on Ukraine, leading to heavy fighting and airstrikes across the country. The world media is in Ukraine to witness the Russian invasion. Amid the heavy bombarding and airstrikes, the Ukraine government provided the bus facility to foreign journalists. Watch.

Advertisement
Advertisement