रूस-यूक्रेन जंग को 4 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है. जंग अब भी जारी है. इसी बीच रूसी डिफेंस मिनिस्टर के लिसीचांस्क शहर पर कब्जे के दावे के बाद यूक्रेन ने भी इसे कंफर्म किया है. यूक्रेनी सेना ने कहा है- रूसी सैनिकों के साथ हफ्तों की भारी लड़ाई के बाद यूक्रेनी सैनिक पूर्वी शहर लिसीचांस्क से पीछे हट गए हैं. सेना को लिसीचांस्क से वापस बुलाने का फैसला सैनिकों की जान बचाने के लिए लिया गया. लिसीचांस्क लुहांस्क क्षेत्र का आखरी शहर था जो यूक्रेन के कंट्रोल में था. आखरी शहर पर कंट्रोल के बाद अब पूरे लुहांस्क पर रूस का कंट्रोल हो गया है.देखिए.