क्या रूस का यूक्रेन को कम आंकना महंगा पड़ गया? क्या पुतिन इस जंग में फंस चुके हैं? कीव अब तक रूस के कब्जे में नहीं आया. यूक्रेन सेरेंडर करने को तैयार नहीं हैं. युद्ध में रूस को काफी नुकसान हो चुका है. वहीं दुनिया भर के आर्थिक प्रतिबंध आने वाले वक्त में रूस के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं. पुतिन की खीज अब बढ़ती जा रही है और अमेरिका समेत पश्चिमी देशों का दावा है कि यूक्रेन में नुकसान उठाने के बाद पुतिन का गुस्सा सातवें आसमान पर आ गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति ये कह रहे हैं कि पुतिन ने अपने कुछ सलाहकारों को बर्खास्त कर दिया है जबकि कुछ को घरों में कैद कर दिया है. देखें ये रिपोर्ट.
Russia has suffered a lot in the war. And economic sanctions around the world can create further difficulties for Russia. Putin's anger and annoyance have reached to next level. Biden is claiming that Putin has fired some of his advisers while some have been imprisoned. Watch this report.