scorecardresearch
 
Advertisement

Russia की University में कत्ल-ए-आम, कैमरे में कैद गोलियां बरसाता हमलावर स्टूडेंट

Russia की University में कत्ल-ए-आम, कैमरे में कैद गोलियां बरसाता हमलावर स्टूडेंट

रूस की पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी में एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया. इस गोलीबारी में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई. गोलीबारी के दौरान यूनिवर्सिटी में भगदड़ मच गई. स्टूडेंट्स जान बचाकर भागते नजर आए. रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों ने बाद में हमलावर को भी ढेर कर दिया. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में डर के मारे स्टूडेंट्स जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में अबतक आठ लोगों की जान जा चुकी है, कई लोग घायल भी हुए हैं. वीडियो में देखें गोलियां बरसाता हमलावर स्टूडेंट.

The assailant, identified as a student at the university in Russia, walked on to campus on Monday morning and started shooting. Students and teachers barricaded themselves inside the university building, while others were seen screaming and jumping from windows. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement