scorecardresearch
 
Advertisement

Russia की पर्म यूनिवर्सिटी में फायरिंग, इमारत की खिड़कियों से कूदते नजर आए छात्र!

Russia की पर्म यूनिवर्सिटी में फायरिंग, इमारत की खिड़कियों से कूदते नजर आए छात्र!

रूस यूनिवर्सिटी में एक छात्र ने सरेआम लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके चलते इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोग घायल भी हुए हैं. जांचकर्ताओं के मुताबिक रूस के पर्म सिटी में एक छात्र ने लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो विश्वविद्यालय की घटना का बताया जा रहा है, वीडियो में नजर आ रहा है कि लोग अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूद रहे हैं. बताया जा रहा है कि एक अज्ञात शख्स पीएसयू की एक बिल्डिंग में घुसा और फायरिंग शुरू कर दी. हथियार लिए शख्स करीब 11 बजे यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंचा और गोलियां चलानी शुरू कर दीं. घटना के कुछ देर बाद ही वह फरार हो गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Russian law enforcement neutralized a gunman who went on a rampage at Perm State University (PSU) in Perm Krai region on Monday morning, killing eight people and injuring at least six others. Some students locked themselves in universities auditoriums to hide from the attacker. Some students jumped out of the windows. Watch the video.

Advertisement
Advertisement