Russia-Ukraine War: क्या ये वाकई में सच है कि यूक्रेन में तकरीबन 2 महीने तक जंग के बाद रूस इस कदर बौखला गया है कि वो अब फॉस्फोरस बम जैसी खतरनाक चीज़ों का इस्तेमाल कर रहा है. ऐसी खबरें यूक्रेन के जेपोरिज्जिया में रूस के ताज़ा हमलों के बाद सामने आई है. खबर है कि जेपोरिज्जिया में रूस ने सफेद फॉस्फोरस बम से हमला किया है. दुनिया के सामने ये खबर ब्रिटेन के हवाले से आई है कि पूर्वी यूक्रेन पर कब्जा करने के लिए रूस वॉर के सेकेंड फेज से पहले फॉस्फोरस बम से अटैक तेज़ कर सकता है और तो और मारियुपोल को जीतने के लिए व्हाइट फॉस्फोरस का इस्तेमाल कर सकता है, जो फटने के बाद 2700 डिग्री की ऐसी गर्मी पैदा करता है. ये तापमान इतनी गर्मी पैदा करता है कि इंसान को पलभर में भाप में तब्दील कर देता है. यूक्रेन की सेना के सूत्रों के मुताबिक रूस की सेना ने कीव में भी फॉस्फोरस बम से अटैक किया है. इसके अलावा जिन इलाकों में फॉस्फोरस अटैक की बात सामने आ रही है उनमें मारिन्का, क्रास्नोहोरिवका और नोवोमाइकोलावका शामिल हैं. देखें वीडियो.
Ukraine alleged that Russia is using phosphorus bombs against Ukraine in war. Watch this video to know the reality and how dangerous it can be?