scorecardresearch
 
Advertisement

Russia, Uzbekistanऔर Tajakistan का शक्ति प्रदर्शन, किया साझा सैन्य अभ्यास

Russia, Uzbekistanऔर Tajakistan का शक्ति प्रदर्शन, किया साझा सैन्य अभ्यास

रूस, उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान के बीच मंगलवार को ताजिकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा से सिर्फ 20 किमी की दूरी पर मिलिट्री ड्रिल ऑर्गेनाइज़ की गई. इस दौरान तीनों सेनाओं ने मिलकर शक्ति प्रदर्शन किया. रूसी अग्नेयास्त्रों और फ्लेमथ्रो का इस्तेमाल किया है. मिलिट्री ड्रिल के दौरान जमीन से हवा में मार करने वाली मिलाइल लॉंचर का भी प्रदर्शन किया गया. मॉस्को और उसके मध्य एशियाई पूर्व सोवियत सहयोगियों ने इस महीने अफगानिस्तान सीमा के पास दो जगहों पर सैन्य अभ्यास किया है. अफगानिस्तान में विदेशी सैनिकों की वापसी के बाद सुरक्षा स्थितियों को लेकर चिंता पैदा हो गई है. ऐसे में रूस को डर सता रहा है कि आने वाले समय में उसका दक्षिणी हिस्सा सुरक्षा के नजरिए से अस्थिर हो सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Soldiers from Russia, Tajikistan and Uzbekistan used new Russian firearms, flamethrowers and surface-to-air missile launchers in military drills which concluded on Tuesday just 20 km (12 miles) from the Tajikistan-Afghanistan border. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement