scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Vs Ukraine: बंदूकों, लॉन्चरों से लैस होकर रूसी फौज से मोर्चा ले रहे आम लोग? क्या बोले एक्सपर्ट्स

Russia Vs Ukraine: बंदूकों, लॉन्चरों से लैस होकर रूसी फौज से मोर्चा ले रहे आम लोग? क्या बोले एक्सपर्ट्स

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में आज की सबसे बड़ी खबर यूरोप के सबसे परमाणु पावर प्लांट पर रूस का हमला है. ये पावर प्लांट यूक्रेन के एनरहोदर के जपोरीझिया में है. रूस का हमला आज तड़के हुआ. हमले के बाद न्यूक्लियर पावर प्लांट के पास तेजी से आग की लपटें बाहर निकलने लगीं. उधर यूक्रेन के जंग-ए-मैदान में नौवें दिन रूस को बड़ा झटका लगा है. सूत्रों के मुताबिक कीव के करीब के शहर बुका को यूक्रेन ने रूसी फौज के कब्जे से छुड़ा लिया है. वहां से रूसी फौज को खदेड़ने का दावा किया गया है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग भी अब रूसी सेना से लोहा लेने के लिए बाहर निकल चुकी है. देखें इस बारे में एक्सपर्ट ओपिनियन.

Today Russia attacked Europe's largest nuclear power plant in Ukraine. Meanwhile, Russia has suffered a major setback on the ninth day in the Battle of Ukraine. According to sources, Ukraine has taken Buka back from the possession of Russian forces. It is being told that the local people have come out to take on the Russian army. Know what experts say about this.

Advertisement
Advertisement