scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Vs Ukraine: रूसी तोपों के निशाने पर रिहायशी इलाके, देखें जंग की भयानक तस्वीरें

Russia Vs Ukraine: रूसी तोपों के निशाने पर रिहायशी इलाके, देखें जंग की भयानक तस्वीरें

यूक्रेन का विनित्सिया रूसी हमले की मार झेलने को मजबूर है और अपने एयरपोर्ट को खो चुका है. लुहांस्क के तेल डिपो को रूस की सेना ने मिसाइल से निशाना बनाया और जलाकर राख कर दिया. तेल के डिपो में ये आग इतनी भयानक थी कि पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया. रूस की सेना के तोप के गोले आम लोगों के घरों पर गिर रहे हैं. रूस के इस हमले की जद में अब रिहायशी इलाका है. रूस और यूक्रेन की जंग के 12वें दिन यूक्रेन खंड खंड हो गया ह. उसके शहर जल रहे हैं और रूसी हमले से खंडहर में तब्दील हो गए हैं. रूस के इन्हीं हमलों की वजह से 17 लाख से ज्यादा यूक्रेन के आम लोग अपने वतन को छोड़कर जा चुके हैं. वहीं यूक्रेन का कहना है कि अगर ये लड़ाई नहीं रुकी तो 40 लाख से ज्यादा लोग यहां से चले जाएंगे. देखें ये रिपोर्ट.

Russian army's cannons are now targeting the residential areas of many cities of Ukraine. Due to these attacks of Russia, more than 17 lakh people have left Ukraine. Ukraine says that if this fight does not stop then more than 4 million people will leave the country and flee from their homes. Watch this report.

Advertisement
Advertisement