scorecardresearch
 
Advertisement

Zelensky on Russia-Ukraine War: 33 दिनों बाद..जेलेंस्की के बदलते बोल, देखें क्या बोले यूक्रेनी राष्ट्रपति

Zelensky on Russia-Ukraine War: 33 दिनों बाद..जेलेंस्की के बदलते बोल, देखें क्या बोले यूक्रेनी राष्ट्रपति

यूक्रेन पर रूसी हमले का तैंतीसवां दिन है और यूक्रेन में बम, गोला, बारूद की गूंज थमने का नाम नहीं ले रही है. आज जबकि इंस्तांबुल में रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के बीच बातचीत का नया दौर शुरू होने वाला है, इससे पहले रूस ने पोलैंड की सीमा से लगे लवीव पर हमले की झड़ी लगा दी. हालांकि, यूक्रेन का दावा है कि रूसी हमलों में कमी आई है लेकिन रूस ने मारक हथियारों से सटीक निशाना लगाते हुए लवीव में हड़कंप मचा दिया. वहीं इतने दिनों में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की कई बार अपने बोल बदलते दिखे. पहले उन्होंने कहा कि आखिरी दम तक लड़ेंगे, फिर नाटो का मांगा साथ और अब वे तटस्थ रहने की बात कर रहे हैं. देखें ये वीडियो.

It has been 33 days since Russia-Ukraine War and the conflict is getting intensified even more. Russia is leaving no stone unturned to capture Kyiv and constantly attacking the cities of Ukraine. Meanwhile, Ukraine's President Zelensky has been seen changing his statements over the conflict. Firstly, he said to fight till the last breathe then he asked for support of Nato and now again he has changed his statement. Watch this video.

Advertisement
Advertisement