रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध का एक महीना पूरा हो चुका है. यूक्रेन में रूस की सेना भीषण तबाही मचा रही है. पूरी दुनिया चिंता में है, लेकिन पुतिन अपने प्लान पर आगे बढ रहे हैं. यूक्रेन की सेना का मानना है कि रूस 9 मई तक युद्ध खत्म करना चाहेगा. पुतिन चाहेंगे कि युद्ध 9 मई से आगे ना खिंचे. 9 मई को रूस विजय दिवस के तौर मनाता रहा है. 9 मई की तारीख नाजी जर्मनी पर जीत का दिन माना जाता है. और ये खबर कहीं और से नहीं यूक्रेन की सेना की तरफ से आई है. आखिर क्यों पुतिन 9 मई तक युद्ध खत्म करना चाहते हैं? देखिए ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.
The Ukrainian army has claimed that Russia wants the war to end by May 9. The invasion in Ukraine began on February 24. Watch the video for more information.