रूस यूक्रेन युद्ध का आज 31वां दिन है. दोनों देशों के बीच भीषण युद्ध जारी है. यूक्रेन की आर्मी ने बर्दियांस्क पोर्ट की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं और रूसी जहाज सारातोव को नष्ट करने का दावा किया है. यूक्रेन ने 24 मार्च को रूस के इस जहाज पर मिसाइल दागी थी. बर्दियांस्क पोर्ट रूस के कब्जे में है. रूस की तरफ से यूक्रेन पर मिसाइल हमलों की तस्वीरें सामने आई हैं. यूक्रेन के कई शहरों में रूस के ताबड़ तोड़ हमले जारी हैं. इस बीच यूक्रेन का कहना है कि युद्ध के दौरान रूस आम नागरिकों को भी निशाना बना रहा है. मारियूपोल में पिछले हफ्ते थिएटर पर हुई एयर स्ट्राइक में 300 लोगों के मारे जाने का दावा किया गया है.