scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine Yudh: यूक्रेन के राष्ट्रपति का यह रूप देखा? मशीनगनों से अंधाधुंध बरसाते दिखे गोलियां!

Russia-Ukraine Yudh: यूक्रेन के राष्ट्रपति का यह रूप देखा? मशीनगनों से अंधाधुंध बरसाते दिखे गोलियां!

किसी भी युद्ध में दुश्मन की शक्ति का अनुमान उसकी रणनीति और शस्त्रों यानी हथियार से लगाया जा सकता है. यूक्रेन में पर हमले के मामले रूस दोनों ही पहलुओं पर बहुत शक्तिशाली हैं. रूस ने करीब 2 लाख सैनिकों की तैनाती से पूरे यूक्रेन को घेर लिया है और अपने सबसे शक्तिशाली हथियारों से यूक्रेन और नाटो को जवाब देने के लिए तैयार है. इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति का अलग रूप देखने को मिला. राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) मशीनगनों से अंधाधुंध गोलियां बरसाते दिखे. देखें ये वीडियो.

The power of the enemy in any war can be estimated from his strategy and weapons. In Ukraine attacks on Russia are very powerful on both sides. Russia has surrounded the whole of Ukraine with the deployment of about 2 lakh soldiers and is ready to respond to Ukraine and NATO with its most powerful weapons. Meanwhile, the President of Ukraine Volodymyr Zelenskyy was seen firing indiscriminately from machine guns. Watch this video.

Advertisement
Advertisement