scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine Russia War: यूक्रेन में तबाही ही तबाही, देखें वॉर जोन से शहर-शहर का हाल

Ukraine Russia War: यूक्रेन में तबाही ही तबाही, देखें वॉर जोन से शहर-शहर का हाल

Ukraine Russia War: रूसी हमले के 20 दिन हो गए हैं. लेकिन अब तक युद्ध थमता नहीं दिख रहा. रूसी जवानों ने ताबड़तोड़ हमले किए हैं. यूक्रेन के शहर-शहर तबाह होते जा रहे हैं. रूस के खिलाफ दुनिया के कई हिस्सों में विरोध तेज होता जा रहा है. यूक्रेन की मदद के लिए कई देश आगे आए हैं, युद्ध जारी है. साथ-साथ दोनों देश बातचीत की टेबल पर भी हैं, ताकि इसे रोका जा सके. पूरा यूक्रेन जंग का मैदान बन चुका है. हर तरफ बर्बादी का मंजर है. 20 दिनों में यूक्रेन में तबाही बेहिसाब हुई है. ऐसी तबाही रूसी फौज ने हमले के पहले दिन से अब तक वार की रफ्तार नहीं रोकी. नतीजा ये कि यूक्रेन खून के आंसू रो रहा है. देखिए ये रिपोर्ट.

It's the 20th day of the war and the Russian assault still continues. While the Russians try to capture the capital city of Kyiv, other major cities are witnessing widespread destruction. Despite Russia's assurance that it won't target civilians during its invasion, the reality on the ground is completely different. Watch this report.

Advertisement
Advertisement