Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग का आज चौथा दिन है. कीव पर कब्जे के लिए रूस ने हमले और भी ज्यादा तेज कर दिए हैं. रूसी हमलों में अब तक सैकड़ों नागरिकों के मारे जाने की खबर है. उधर, रूस के सेंट्रल बैंक पर अमेरिका, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन ने प्रतिबंध लगा दिया है. जर्मनी समेत कई यूरोपीय देशों ने भी रूसी विमानों के लिए अपने एयरस्पेस बंद कर दिए हैं. वहीं यूक्रेन इस संकट को लेकर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस के दरवाजे खटखटा रहा है. यूक्रेन ने रूस पर नरसंहार का आरोप लगाया है. देखिए.
Ukraine has submitted its application against Russia to the ICJ. Ukraine says Russia must be held accountable for manipulating the notion of genocide to justify aggression. For more details watch out.