scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War Updates: यूक्रेन के सामने दोहरा संकट, विद्रोही लड़ाके कर रहे बमबारी

Russia-Ukraine War Updates: यूक्रेन के सामने दोहरा संकट, विद्रोही लड़ाके कर रहे बमबारी

डोनेस्क की ड्रोन तस्वीरों में तबाही दिख रही है. तस्वीरों में दूर तक तबाह घर और बीच से उठता धुआं दिख रहा है. डोनेस्क में विद्रोही यूक्रेन के खिलाफ बमबारी कर रहे हैं. यूक्रेन के सामने दोहरा संकट खड़ा हो गया है. अज्ञात जगह की तस्वीर सामने आई है जिसमें एक विद्रोही लड़ाका रॉकेट दागता हुआ दिखाई दिया. दोनेस्क मे विद्रोही लड़ाके टैंक से गोले दाग रहे हैं. माइकोलेव में भी जबरदस्त हमला हुआ है. एक बहुमंजिला इमारत को नुकसान पहुंचा है. रूस यूक्रेन जंग का आज 35 वां दिन है. इरपिन पर बड़ा हमला हुआ है. भीषण हमले में भारी नुकसान हुआ है. देखें युद्ध के अपडेट्स.

The devastation is clearly visible in the drone pictures of Donetsk. In Donetsk, rebels are bombing Ukraine. Rebel fighters are firing rockets from tanks. A tremendous attack took place in Mykolaiv as well as Irpin. Heavy damage has been done in the attack. Watch 50 War updates.

Advertisement
Advertisement