scorecardresearch
 
Advertisement

Russia War Video: जब पुतिन के खौफ से लड़खड़ा गई रूसी खुफिया प्रमुख की जुबान! देखें वीडियो

Russia War Video: जब पुतिन के खौफ से लड़खड़ा गई रूसी खुफिया प्रमुख की जुबान! देखें वीडियो

पुतिन ने युद्ध के पांचवें ही दिन एटमी हथियारों को तैयार रखने का आदेश देकर दुनिया को चिंता में डाल दिया है. सबको डर है कि रूस कहीं न्यूक्लियर अटैक न कर दे. इस बीच रूस के दोस्त बेलारूस में रूस के एटमी हथियार तैनात करने की खबर है. सबसे बड़ा सवाल ये है कि एटमी युद्ध की धमकी देने वाले पुतिन क्या एटम बम का बटन दबा सकते हैं. क्या पुतिन दुनिया में महाविनाश के हथियार इस्तेमाल कर सकते हैं. जानकार इस सवाल को लेकर बहुत डरे हुए हैं क्योंकि पुतिन क्या करेंगे, कुछ कहा नहीं जा सकता. दुनियाभर के विशेषज्ञ पुतिन के पीछे हटने को लेकर भविष्यवाणी करते रह गए और पुतिन ने हर बार उन्हें झूठा साबित किया. पुतिन का खौफ इतना है कि हर कोई उनके अगले दांव से डर रहा है. देखें पुतिन के खौफ से रूसी खुफिया प्रमुख की कैसे जुबान लड़खड़ा गई.

Putin has worried the world by ordering nuclear weapons to be ready on the fifth day of the war. Everyone is afraid that Russia might do a nuclear attack somewhere. Meanwhile, there is news of Russia's deployment of nuclear weapons in Belarus. The biggest question is whether Putin, who has threatened nuclear war, would go ahead with this huge step. Can Putin use weapons of mass destruction in the world? Watch how the Russian intelligence chief staggered due to the fear of Putin.

Advertisement
Advertisement