scorecardresearch
 
Advertisement

Russian Airstrikes in Kharkiv: खारकीव में बहुत बड़ा धमाका, खंडहर में तब्दील मिलिट्री अकेडमी, VIDEO

Russian Airstrikes in Kharkiv: खारकीव में बहुत बड़ा धमाका, खंडहर में तब्दील मिलिट्री अकेडमी, VIDEO

Russian Airstrikes in Kharkiv: रूस-यूक्रेन की जंग लगातार तेज होती जा रही है. रूस की सेना यूक्रेन के कई शहरों में कहर बरसा रही है. यूक्रेन के खारकीव शहर में रूसी हमले जारी है. शहर के गवर्नर का दावा है कि इन हवाई हमलों में 21 लोगों की मौत हुई है, वहीं 112 घायल हैं. इसके अलावा खारकीव में ही स्थित मिलिट्री अकेडमी पर भी रॉकेट से हमला हुआ था. वहां पिछले 9 घंटे से आग नहीं बुझ पाई है. यूक्रेन के गृह मंत्रालय के सलाहकार की तरफ से एक वीडियो भी जारी किया गया है. उनके मुताबिक, इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह वहां पुलिस विभाग की बिल्डिंग पर रूसी हमला हुआ. देखिए.

The Russian invasion of Ukraine entered its seventh day on Wednesday. Major Ukrainian cities are continously being bombed and reports suggested that the city of Kherson has fallen to Russia. One more video has been surfaced in which Russian army blowed away a military academy in Kharkiv. Watch this video.

Advertisement
Advertisement