scorecardresearch
 
Advertisement

कीव: स्कूल के नजदीक ग‍िरा रूसी रॉकेट, हुआ भारी नुकसान, देखें

कीव: स्कूल के नजदीक ग‍िरा रूसी रॉकेट, हुआ भारी नुकसान, देखें

रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे की कोशिश और तेज कर दी है. ताजा जानकारी के मुताबिक, 60 किलोमीटर लंबा जो रूसी सैन्य काफिला था वह अब कीव के और नजदीक पहुंच गया है. कीव के ब्रोवरी में स्कूल के नजदीक रूसी बमबारी हुई है. ब्लास्ट बेहद ही भयंकर था, जिसमें भारी नुकसान की आशंका लगाई जा रही है. बताया जा रहा है कि ये बमबारी हाइवे के पास भी हुई है.

There has been a Russian bombing near the school in Brovry, Kyiv. The blast was very fierce, in which heavy damage is being feared. It is being told that this bombing has also happened near the highway.

Advertisement
Advertisement