scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन की सरजमीं पर नेस्तानाबूत हो रही रूसी फौज! सामने आईं नई तस्वीरें

Russia-Ukraine War: यूक्रेन की सरजमीं पर नेस्तानाबूत हो रही रूसी फौज! सामने आईं नई तस्वीरें

Russia-Ukraine Army: यूक्रेन में रूसी सेना के हमले लगातार जारी हैं. माइकोलीव में जोरदार धमाके की तस्वीरें सामने आई हैं जिससे भारी तबाही की आशंका है. इस बीच यूक्रेन ने रूस के 11 हवाई हमलों को नाकाम करने का दावा किया है. इसके अलावा यूक्रेन का दावा है कि जंग में रूस के 22 हजार सैनिकों को भी यूक्रेन की फौज ने मार गिराया है. बता दें कि युद्ध का आज 47वां दिन है. बीते 46 दिनों में रूस ने यूक्रेन के कई शहरों को तबाह कर दिया है. कई शहरों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया, रूस को लगता था कि उसकी ताकत के आगे यूक्रेन नतमस्तक हो जाएगा, मगर यूक्रेन रूस के सामने डटकर खड़ा है. अब सवाल ये है कि ये आग कब बुझेगी. देखें वीडियो.

In starting of Russia Ukraine war it was believed that Russia will takover Ukraine soon but it seems difficult for Russian army now. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement