Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन युद्ध का आज 10वां दिन है. कीव में लगातार सायरन की आवाज सुनाई दे रही हैं. इतनी भारी तबाही के बाद भी दोनों देशों के बीच तकरार थमती नजर नहीं आ रही है. यूक्रेन पर रूस के हमले जारी है. कीव कूच कर रही रूस की सेना अपने रास्ते में आने वाली हर रुकावट का जवाब हवाई हमलों से दे रही है. इस वीडियो में देखें कि कैसे रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी की चौतरफा घेराबंदी में जुटी हुई है और किस तरह यूक्रेन कीव पर हुए हमले का सामना कर रहा है. देखें वीडियो.
Ukraine-Russia War: Russian troops continued to strike crowded cities in Ukraine on Day 7 of its invasion. Kyiv is one of the major city which is on target by Russian army as troops continued to strike Ukrainian capital. Watch this video to know more.