scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: 'हमारी सेना यूक्रेन से लोगों को निकलने दे रही है', सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक के बाद बोले पुतिन

Russia-Ukraine War: 'हमारी सेना यूक्रेन से लोगों को निकलने दे रही है', सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक के बाद बोले पुतिन

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के जंग के बीच अब पुतिन ने प्रेस कांफ्रेंस की है. अपनी इस प्रेस कांफ्रेंस में पुतिन ने कहा कि रिहायशी इलाके में यूक्रेन ने सेना तैनात कर दी है. उन्होंने आगे कहा कि यूक्रेन में चीनी नागरिकों को बंधक बनाया गया है. इस दौरान उन्होंने रूस की सेना को लेकर भी सफाई दी और कहा कि हमारी सेना यूक्रेन से लोगों को बाहर निकलने दे रही है. ये सभी बातें पुतिन ने सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक के बाद कही. इस वीडियो में देखें युद्ध और अपनी सेना को लेकर और क्या बोले पुतिन.

After Security Council meeting Putin said that Russian army is allowing people to leave Ukraine if they want to. He also added that Ukraine has deployed the army in the residential area. Watch this video to know what else he has said in his press conference.

Advertisement
Advertisement