scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine News: यूक्रेन पर मौत बरसाने के लिए कैसे तैयार हो रहे रूसी टैंक, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

Russia-Ukraine News: यूक्रेन पर मौत बरसाने के लिए कैसे तैयार हो रहे रूसी टैंक, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

यूक्रेन में जंग का आज 36वां दिन है. कीव से खारकीव तक तबाही मची है. रूस ने हमले में कमी लाने का वादा किया था लेकिन मिसाइल और रॉकेट हमले में कोई कमी नहीं है. यूक्रेन से लगातार तबाही और बर्बादी की तस्वीरें आ रही हैं. कीव, खारकीव, इरपिन, डोनेत्स्क, जापोरीजिया हर तरफ बर्बादी का मंजर है. आजतक की टीम जंग की पल-पल की खबर आप तक पहुंचाने मैदान-ए-जंग में मौजूद हैं. इस बुलेटिन में हम आपको मैदान जंग की कुछ सनसनीखेज रिपोर्ट दिखाएंगे. आजतक संवाददाता गीता मोहन डोनेत्स्क के उस इलाके में मौजूद हैं जहां फिर से लड़ाई छिड़ गई है.

Today is the 36th day of the war in Ukraine. In this bulletin, we will show you some sensational reports of the battle. Aaj tak correspondent Geeta Mohan is present in the area of ​​Donetsk where fighting has broken out again.

Advertisement
Advertisement