scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War Updates: खारकीव के लोजोवा मे भीषण हमले, 87 दिनों से जारी है रूस-यूक्रेन युद्ध

Russia-Ukraine War Updates: खारकीव के लोजोवा मे भीषण हमले, 87 दिनों से जारी है रूस-यूक्रेन युद्ध

यूक्रेन में जंग का आज 87वां दिन है. यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी ने रूस के हवाई हमले का नया वीडियो जारी किया है. ये वीडियो खारकीव के लोजोवा स्थित कल्चरल सेंटर बिल्डिंग पर हमले का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले धमाका होता है और फिर गहरे मटमैले धुएं का गुबार उठने लगता है. जहां पर रूस का हवाई हमला हुआ वहीं पास सड़क पर कुछ गाड़ियों की आवाजाही भी नजर आ रही है. बिल्डिंग का एक बड़ा हिस्सा इस हमले में तबाह नजर आता है. रूस के हमले ने खारकीव के लोजोवा स्थित कल्चरल सेंटर बिल्डिंग काफी हद तक बर्बाद कर दिया. यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर खारकीव उन इलाकों में जहां रूस ने सबसे ज्यादा हमले किए हैं. देखें ये वीडियो.

The Ukraine-Russia War entered into 87th day on Saturday. The State Emergency of Ukraine has released a new video of the Russian airstrikes. This video is of the attack on the Cultural Center building located in Lozova, Kharkiv. In the video, you can see that first there is an explosion and then a thick cloud of smoke starts rising in the air. A large part of the building is seen destroyed in this attack. Watch this video.

Advertisement
Advertisement