scorecardresearch
 
Advertisement

Russian Attack on Ukraine: रूस का निशाना बने यूक्रेन के ये शहर, आसमान से हुई बमबारी

Russian Attack on Ukraine: रूस का निशाना बने यूक्रेन के ये शहर, आसमान से हुई बमबारी

यूक्रेन में रूसी हमले का आज 18वां दिन है. अब तक तबाही बेसिहाब हो चुकी है और ये सिलसिला जारी है. रूसी फौज यूक्रेन के शहरों पर अपना दबदबा बढ़ा रही है. यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी सेना ताबड़तोड़ हमले कर रही है. आसपास के इलाकों में वर्चस्व हासिल करने के बाद अब रूस की नजर कीव पर है. देर रात से वहां एयर रेड अलर्ट बज रहे हैं. अन्य शहरों का भी वैसा ही हाल है. हाल ही में कीव पर बम बरसाते दिखे हेलिकॉप्टर. यूक्रेन के इन ठिकानों पर आसमान से हुई बमबारी. देखें ये वीडियो.

Today is the 18th day of the Russian invasion of Ukraine. The Russian army is increasing its dominance over the cities of Ukraine. The Russian army is attacking Ukraine's capital Kyiv. After gaining supremacy in the surrounding areas, now Russia's eyes are on Kyiv. Air raid alerts have been sounding there since late at night. Recently helicopters were seen dropping bombs on Kyiv. Watch this video.

Advertisement
Advertisement