सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक Russian Influencer का वीडियो ( Video) खूब वायरल (Viral) हो रहा जिसमें वह हाई स्पीड कार (High Speed Car) पर डेंजर्स स्टंट (Dangerous Stunt) करता हुआ नज़र आ रहा है. रोड (Road) पर करीब 180 km/h की स्पीड (Speed) से दौड़ती कार (Car)के बाहर ये शख्स लटका हुआ नज़र आ रहा है. हालांकि इस Video के सामने आने के बाद Police ने उसके खिलाफ Inquiry शुरू कर दी है.