scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: बातचीत के लिए यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल बेलारूस रवाना, रूसी मीडिया का दावा

Russia-Ukraine War: बातचीत के लिए यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल बेलारूस रवाना, रूसी मीडिया का दावा

Russia-Ukraine War: यूक्रेन-रूस के बीच रविवार को चौथे दिन की जंग जारी है. रूसी सेना जहां यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है, वहीं अब मसला बातचीत की टेबल पर लाने के प्रयास भी जारी हैं. रूसी मीडिया ने दावा किया है कि बातचीत के लिए यूक्रेन ने भी अपना प्रतिनिधिमंडल बेलारूस भेज दिया है. रूसी मीडिया का दावा है कि यूक्रेेन का प्रतिनिधिमंडल बेलारूस रवाना हो गया है. इसके साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बेलारूस के राष्ट्रपति से भी बात की है, इस बात का दावा भी रूसी मीडिया की ओर से किया गया है. देखिए.

According to Russian media reports, the Ukrainian delegation is off to Belarus to have a talk with Russia. The fighting between the two nations still continues for four days. For more details watch this video.

Advertisement
Advertisement