Russia का Military transport aircraft Crash हो गया है, ये Plane Mosko के पास Crash हुआ. इस एयरक्राफ्ट की मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन का कहना है कि मॉस्को में टेस्टिंग फ्लाइट के दौरान तीन लोगों के साथ एक प्रोटोटाइप Ilyushin Il-112V Military transport aircraft हादसे का शिकार हो गया. हादसे के इस वीडियो में प्लेन को कम ऊंचाई पर उड़ते हुए देखा जा सकता है, जिसके एक विंग में आग लग जाती है. इस Accident में Plane आग के गोले में बदल गया था और धुंए का गुबार देखने को मिला. Video में देखा जा सकता है कि Plane के हवा में होने के दौरान ही उसमें आग लग जाती है, देखिए LIVE VIDEO.