scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस की यह मिसाइल ब्रिटेन में ला सकती है न्यूक्लियर सुनामी!

Russia-Ukraine War: रूस की यह मिसाइल ब्रिटेन में ला सकती है न्यूक्लियर सुनामी!

Russia-Ukraine War: पुतिन अगर नाटो से मिलने वाले हथियारों को निशाना बनाते हैं तो फिर तीसरे विश्व युद्ध का खतरा पहले से कहीं ज्यादा बढ़ जाएगा, क्योंकि इस तरह की कार्रवाई में कब बात बिगड़ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. रही सही कसर स्वीडन और फिनलैंड की नाटो में शामिल होने की घोषणा ने पूरी कर दी है. रूस के पास दुनियाभर की मिसाइलें हैं. एक से बढ़कर एक तबाही के हथियार हैं. इन्हीं के बल पर रूस अमेरिका से लेकर नाटो को धमकाता है. इस वीडियो में देखें कि रूस की ऐसी कौनसी मिसाइल है जो ब्रिटेन में ला सकती है न्यूक्लियर सुनामी.

Russia-Ukraine War: Amidst the ongoing war in Russia and Ukraine. Russia is attacking Ukraine with advanced missiles. Watch this video to know how many missiles Russia have which can end up in Nuclear War.

Advertisement
Advertisement